Breaking NEWSChandigarhGeneralLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

शिवसेना यूबीटी द्वारा 5 जून वाली यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित

Spread the News

लुधियाना/ शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे द्वारा आगामी 5 जून को पूर्वनियोजित राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत चंडीगढ़ सीएम आवास तक निकाली जाने वाली इंसाफ़ यात्रा को पार्टी के पंजाब राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा द्वारा पंजाब सरकार के लुधियाना हलका उत्तरी से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा व हलका सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी के पंजाब के मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान से शिवसेना यूबीटी के शिष्टमंडल से भेंट करवाने के आश्वासन के बाद कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।यहाँ यह बता दें कि शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे की पंजाब प्रदेश इकाई के प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में पार्टी की प्रदेश कमेटी द्वारा आगामी 5 जून 2023 को पंजाब के आतंकवाद पीड़ित 35000 परिवारों को 781 करोड़ रुपया राहत पैकेज जारी करवाने,पंजाब में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिक्षित करने,पंजाब की शांति भंग करने वाले कट्टरपंथी व स्वयंभू तथाकथित संगठनों पर नकेल कसने,पंजाब में बाहरी राज्यों से आकर काम करने वाले मज़दूरों की सुरक्षा सुनिक्षित करने,विशेष समुदाय की धार्मिक संस्थाओं द्वारा धर्म की आड़ में पंजाब में शांति भंग करने वालों की हिमायत करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान तक इंसाफ़ यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था किंतु पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के उच्चअधिकारियों समेत लुधियाना से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा व विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा उक्त एजेंडों पर शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के शिष्टमंडल को जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान से बैठक करवा कर सभी माँगों पर उचित कदम उठाने के आश्वासन के बाद शिवसेना यूबीटी द्वारा 5 जून को निकाली जाने वाली इंसाफ़ यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।लुधियाना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रेसवार्ता की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि पंजाब में अमन शांति,भाईचारक साँझ व क़ानून व्यवस्था बनाने हेतु पार्टी का सदैंव सहयोग पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस प्रशासन के साथ बना रहेगा जिसके मुख्य उद्देश्य से पार्टी ने पंजाब के माहौल को मुख्य रखते हुए फ़िलहाल 5 जून के कार्यक्रम को स्थगित किया है किंतु यदि जल्द ही पंजाब के तमाम ज्वलित मुद्दों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता तो आगामी समय में राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर शिवसैनिक बड़ी रणनीति बनाने को मजबूर होंगे।प्रेसवार्ता के दौरान विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा व विधायक अशोक पराशर पप्पी ने भी शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे की माँगों को जायज़ बताते हुए कहा कि पंजाब की रवायती पार्टियों को पछाड़ कर पंजाब के सभी वर्गों ने जो भरोसा आम आदमी पार्टी पर जताया है उस भरोसे पर क़ायम रहते हुए जल्द ही इन माँगों पर मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान से शिवसेना नेताओं की बैठक करवा कर उनकी माँगों का हल करवाया जाएगा।इस मौक़े पर शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के सिनियर उपाध्यक्ष रजिंदर बिल्ला(गोराया),युवा प्रदेश प्रभारी हनी महाजन,उपाध्यक्ष रोहित मैंगी(गुरदासपुर),प्रदेश महासचिव जोगिन्दरपाल जग्गी,उपाध्यक्ष अश्वनी सभरवाल,आईटी विंग प्रमुख अजय बब्बर(पठानकोट),भवानी सेना प्रमुख मैडम ऊषा माही(जालंधर),प्रवक्ता पंजाब प्रदेश चन्द्रकान्त चड्ढा,सरपरस्त अमर टक्कर,ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिंकु,युवा प्रदेश महासचिव गौतम सूद,ज़िला लुधियाना प्रमुख नितिन घंड,प्रभारी राजा नंगला,शहरी प्रमुख भजन लाल,देहाती अध्यक्ष शिवा शर्मा,कामगार सेना प्रभारी राकेश देम,प्रमुख अनूप सिंह,वरिष्ठ नेता रजिंदर सिंह भाटिया,योगेश बांसल,युवा प्रमुख दीपक राणा,आइटी विंग ज़िला प्रमुख पीयूष जोशी,वार्ड प्रमुख मदन नायकर आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।