Breaking NEWSCrimeJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabTop NewsTOP STORIESTrending

ब्रेकिंग न्यूज : जालंधर के आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान किशनपुरा लव रोबिन के मामा वीरू कल्याण को एसटीएफ पुलिस ने उठाया सूत्र

Spread the News

जालंधर 13/नवंबर अभी अभी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि जालंधर के किशनपुरा के पास बाल्मीकि मोहल्ले से पुलिस (एसटीएफ़ ) द्वारा कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति वीरू कल्याण जो की आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान लव रोबिन जो कि ब्लॉक प्रधान है के मामा वीरू कल्याण को पुलिस अपने साथ ले गई है अब सूत्रों की माने तो पुलिस की एसटीएफ की टीम उन्हें हीरोइन के केस में अपने साथ ले गई है अब देखना यह है कि क्या उनसे भी कोई बड़ी रिकवरी होती है जैसे कि पिछले कुछ दिनों से लंबा पिंड चौक के पास पुलिस ने एक हीरोइन के बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की थी क्या इनको भी एसटीएफ़ उसी के साथ तार जुड़े हो सकते हैं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी है कि हीरोइन तस्कर पंकज उर्फ पंकू को पुलिस ने 1 किलो के साथ पकड़ा था इनकी रिश्तेदारी भी पड़ती है यह भी पता चला है कि जब पुलिस द्वारा मोहल्ले में रेट की गई तो वहां से मोहित जो की पुलिस को देखकर अंडरग्राउंड हो गया है क्या मोहित का भी इसके साथ कुछ लेनदेन हो सकता है जो पुलिस को देखकर डर गया कही मोहित का कुछ लेनदेन तो नही है इस मामले में ये तो पुलिस के हाथ लगने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मोहित छुप गया या ? फिर एसटीएफ को कोई बड़ी सफलता मिली है अगर पुलिस गहराई से जांच करें तो एसटीएफ को सच अपने आप नजर आ जाएगा बाकी अगली खबर में पूरी जानकारी दी जाएगी हमारे साथ जुड़े रहे हैं मोहित के बारे में भी आख़िर कोन है मोहित और क्या करता है