रोहित कुमार बने श्री हिन्दू तख्त(भारत)युवा मोर्चा गुरदासपुर जिला अध्यक्ष :- शिवम शर्मा
28/अप्रैल डीडी न्यूजपेपर। आज गुरदासपुर के नेहरू पार्क में श्री हिन्दू तख्त(भारत)की एक विशेष मीटिंग की गई यह मीटिंग तख्त मुखी श्री ब्रह्मानंद गिरी महाराज व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट जी के दिशा-निर्देश अनुसार की गई जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम शर्मा जी विशेष रूप से शामिल हुए फिर उन्होंने रोहित कुमार को युवा मोर्चा गुरदासपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और रोहित कुमार ने श्री ब्रह्मानंद गिरी महाराज जी और पंडित पवन भनोट जी का धन्यवाद किया और विश्वास दिया कि वह तन मन धन से समाज की सेवा करूंगा फिर वहां पहुंचे युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम शर्मा जी ने कहा कि गत दिवस विहिप के नंगल अध्यक्ष विकास प्रभाकर की हत्या की समूचे हिंदू समाज ने निंदा की है। पंजाब सरकार इस मामले में प्रभाकर के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे। उन्हाेंने कहा कि अलग-अलग हिंदू संगठनों की ओर से इस सिलसिले में 30 अप्रैल को सीएम भगवंत मान की कोठी का घेराव किया जाएगा। इस में अजय,विशाल,मानव, मनदीप,ऋषि,गौरव,सन्नी,चन्द्र शेखर, अभिषेक,आदि मौजूद थे।