जालंधर की थ्री स्टार कॉलोनी में लोग घर लेकर पछता रहे हैं अब दूसरों से अपील कर रहे हैं❓
जालंधर, 12/जुलाई (करणबीर सिंह ) : वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत कोटला रोड स्थित थ्री स्टार कॉलोनी के निवासी बीते आठ महीनों से सीवरेज जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। जो डीलर अंदर कोठिया बनाकर बेच रहे अगर उनका मैटीरियल लैबोरेट्री से चेक करवाया जाए बंद पड़ी सीवरेज लाइनों की वजह से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों की रसोई व कमरों में घुस रहा है, जिससे न केवल स्वास्थ्य संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया है, बल्कि लोगों के फर्श भी बैठ चुके हैं और उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि गलियों में तीन फीट तक गंदा पानी भरा रहता है और लोगों को उसी में से होकर अपने घरों में आना-जाना पड़ता है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि गली में स्थित मंदिर तक जाना भी मुश्किल हो गया है, जिससे श्रद्धालु काफी परेशान हैं।❓three star colony❓❓ डेंगू फैलने का खतरा, मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा! बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। गलियों में भरे गंदे पानी में मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे डेंगू व अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गंदे पानी की दुर्गंध से माहौल दूषित हो चुका है और वहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार काउंसलर जागीर सिंह को सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से अवगत करवाया, मगर हर बार आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। काउंसलर सिर्फ यह कहकर बात टालते हैं कि जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। कार्पोरेशन में भी रोज शिकायतें की जा रही हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अपने घर बेचकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं, मगर गंदे पानी की बदबू और सीवरेज की स्थिति देखकर कोई भी खरीददार घर लेने को तैयार नहीं है। ❓जल्द हल न होने पर धरने की चेतावनी! थ्री स्टार कॉलोनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मेयर और डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मेयर से अपील की कि वे स्वयं इस गंभीर समस्या का संज्ञान लें और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का स्थायी हल निकाला जाए, ताकि लोग चैन से अपने घरों में रह सकें और बच्चे बीमारियों का शिकार न हों।






