Breaking NEWSBreaking News PUNJABJalandharLatest newsLatest update NewsLatest Update NewsNewsPoliticsPunjabSocial mediaTop NewsTOP STORIESTrending

तकड़ी वाले नेता जी की कृपा से कुक्की ढाब में फिर से बनने लगीं अवैध दुकानें

Spread the News

जालंधर 19/ September : महानगर जालंधर का रिकार्ड रहा है कि यहां पर न कभी अवैध निर्माण रुका है और न ही कभी रुकेगा। रिकार्ड की इस परंपरा ने कई-कई मंजिला अवैध शोरूम बना डाले और बहुमंजिला इमारतें निगम के नियमों को मुंह चिढ़ाती दिखती हैं। जालंधर शहर के साथ-साथ कैंट विधानसभा हलके में भी यह परंपरा जारी है और इसका जीवंत उदाहरण हैं कुक्की ढाब क्षेत्र में पार्क एवेन्यु के बाहर बन रहीं दो अवैध दुकानें। इन दुकानों को बनाने का ठेका एक अकाली दल के नेता द्वारा लिए जाने की बात सामने आ रही है जोकि खुद तो बस्तीयात क्षेत्र में रहता है लेकिन नोट कमाने और सरकार को रगड़ा लगाने दूर-दूर तक अप्रोच कर रहा है। इस राजनेता ने करप्शन की तकड़ी में एक तरफ नोटों की गड्डियां और दूसरी तरफ अवैध कामर्शियल निर्माणंों की फाइलें रखी हुई हैं और जिसका वजन अधिक होता है उधर तकड़ी झुक जाती है। इन दुकानों पर हाल ही में निगम की टीम ने पीला पंजा चलाया था और मलबे की धूल अभी शांत नहीं हुई थी कि अवैध निर्माण फिर से शुरू हो गया है। अब ये दुकानें फिर से शुरू हो गई हैं और कुछ खबरनवीस भी राजनेता का हाथ पकडक़र चलते दिख रहे हैं। ये खबरनवीस हर उस मीडिया कर्मी को संदेशा पहुंचाते हैं जोकि इन दुकानों के खिलाफ खबर कवर करना चाहता है। ये वही खबरनवीस हैं जोकि अपना लाव लश्कर लेकर कुछ दिन पहले निगम के उच्च पदों पर बैठे नेताओं से मिलने गए थे। अब देखते हैं दोबारा शुरू इन दुकानों पर कार्रवाई होती है या फिर सैटिंग की तिरपाल से इन्हें ढंक लिया जाता है।