Breaking NEWSBreaking News PUNJABCrimeJalandharLatest newsLatest update NewsLatest Update NewsludhianaNewsPhagwara city PunjabPoliticsPunjabSocial mediaTechnologyTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

शहर में फिर चली गोलियां डर के महोल से सहमा पुरा एरिया कैमरे में कैद है पूरी घटना की विडियो

Spread the News

29/ नवम्बर  (डीडी न्यूजपेपर ) : जान से मारने की नीयत से थ्रीके रोड़ पर स्थित एक घर पर तीन लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुन कर घर के मालिक ने अपने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो हमलावरों के बारे में पता चला।शिकायत मिलने के बाद थाना सदर की पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर लिया । पुलिस ने सुंदर निवास आर्य इंक्लेव थ्री के रोड़ के रहने वाले जकरणजीत सिंह के बयान पर परमिंदर सिंह वाजवा व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है । पुलिस को दिए बयान में जसकरण जीत सिंह ने बताया कि 26 नवम्बर की रात को वह अपने घर पर मौजूद था तो उसे घर के बाहर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी ।जब उसने घर के बाहर आकर देखा तो उसके गाड़ी का गोली लगने के कारण शीशा टूटा हुआ था और एक गोली उसके घर के गेट पर लगी हुई थी । जब उसने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि उक्त आरोपी परमिंदर सिंह ने अपने दो अन्य साथियों से मिल कर उसके घर आकर उसे जान से माने की नीयत से फायरिंग की है । सब-इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा ।