Breaking NEWSBreaking News PUNJABJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsNewsPunjabSocial mediaTop News

जालंधर तलहन रोड पर ढिल्लो रिजॉर्ट के साथ नाजायज (इल्लीगल) कॉलोनी काटी गई

Spread the News

जालंधर (डीडी  न्यूजपेपर)  के रामा मंडी के पास तलहन रोड पर ढिल्लो रिजॉर्ट्स से थोड़ा सा आगे आकर कार गैरेज की बैक साइट नाजायज कॉलोनी काटी गई है सबसे हैराने वाली बात यह है की इस कॉलोनी की रजिस्ट्री तक हो रही है जबकि पंजाब सरकार द्वारा नाजायज कॉलोनी की रजिस्ट्री बंद की हुई है तो यह कैसे हो रही है और किसकी मिली भगत से हो रही है यह सब एक जांच का विषय बना हुआ है और जब इस बारे में कॉरपोरेशन से बात की गई तो उन्होंने कहा की नोटिस निकला हुआ है अब एक सवाल यहां पर खड़ा होता है कि जब कॉरपोरेशन दोबारा नोटिस निकल चुका है और इसके बावजूद वहां पर काम चल रहा है और प्लॉट बेचे जा रहे हैं इसका मतलब कहीं ना कहीं कोई सरकारी अधिकारी इस कॉलोनाइजर के साथ मिला हुआ है जो सरकार को चूना लगाने में इनकी मदद कर रहा है और वही इतनी बड़ी कॉलोनी बिना किसी सरकारी आशीर्वाद या किसी नेता का हाथ सर पर होने पर ही सरकार को करोड़ों का चुना लगता है वैसे तो कॉरपोरेशन अगर किसी ने कोई दुकान या कोई छोटा-मोटा कमर्शियल निर्माण किया हो तो उसको तोड़ने के लिए अपना तमा जमा लेकर पहुंच जाते हैं और यहां पर तो इतनी बड़ी नाजायज कॉलोनी काट दी गई और यहां तक की कारपोरेशन के किसी भी अधिकारी जैसे कि इंस्पेक्टर ने कॉलोनी में जाकर काम रुकवाना भी अपनी ड्यूटी नहीं समझा इससे तो साफ जाहिर होता है या तो इंस्पेक्टर और एटीपी की जेब गर्म हो चुकी है तभी तो अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया अब जल्द ही इसकी शिकायत कम भगवंत मान जी को की जाएगी ताकि उनको पता चल सके की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में क्या चल रहा है