Breaking NEWSCrimeJalandharLatest newsNewsPunjabTrending

जालंधर के इस थाने के एसएचओ और एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर

Spread the News

जालंधर .(DD.Newspaper) पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर विजिलेंस टीम ने नकोदर के थाना सदर के एसएचओ विस्मन सिंह और सीआईए स्टाफ के एएसआई रेशम सिंह को एक लाख लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जानकारी के मुताबिक हरजिंदर कुमार वासी रामपुरा थोड़ा रुपनगर ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उसके भाई को होशियारपुर में उसके ट्रक समेत अरेस्ट किया गया और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा चुरा पोस्ट दर्ज किया गया शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर व एएसआई द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति के जरिए उसके भाई को छोड़ने के लिए 1100000 लाख रुपए मांगेंगे जब उससे और रुपए मांग रहे थे विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत मिलने पर योजना से आज जालंधर में ₹100000 रिश्वत लेते हुए जालंधर देहात के सदर थाना नकोदर के एसएचओ बिस्मन सिंह और सीए स्टाफ के एएसआई रेशन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया