JalandharLatest newsNewsPoliticsPunjabTOP STORIESTrending

‘आप’ की सरकार बनने के बाद शहर की सड़कों की हालत हुई खराब : राजा

Spread the News

जालंधर (करणवीर सिंह ) राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी के अध्यक्ष राजा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से शहर की सड़कों की हालत खराब बनी हुई है. सरकार बने 7 महीने हो गए हैं, लेकिन नगर निगम के काम ठप पड़े हैं.’आप’ का सारा ध्यान कांग्रेसी पार्षदों की मिलीभगत और अगले निगम चुनाव पर केंद्रित है, जिसके चलते नगर निगम के काम ठप पड़े हैं. निगम के विकास कार्यों में जानबूझकर देरी की जा रही है। राजा ने कहा कि नगर आयुक्त केवल सफेद हाथी बनकर रह गए हैं। पार्षद, निगम कर्मचारी व आम जनता स्थिति व समस्याओं को लेकर शोर मचा रही है, लेकिन निगमायुक्त स्थिति को संभालने के बजाय चैन की नींद सो रहे हैं. यह पूरा खेल कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है क्योंकि निगम पर कांग्रेस का नियंत्रण है.अगर हालात बिगड़ते रहे तो इसका ठीकरा कांग्रेस पर ही फोड़ा जाएगा. उन्होंने मांग की कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक जल निकासी का प्रबंध करते हुए कम से कम मिट्टी और मलबा डालकर सड़क को समतल किया जाए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके.