पंजाब में एयरपोर्ट से मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट
अमृतसर: अमृतसर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सी.आई.एस.एफ. व भारतीय सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह से चौकस हो गई हैं। गौरतलब है कि यह गुब्बारा किसी सरहदी गांव में नहीं, बल्कि हाई सिक्योरिटी जोन अमृतसर एयरपोर्ट पर मिला है। फिलहाल गुब्बारे को एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली सी.आई.एस.एफ. ने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सैंट्रल इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी फोर्स (सी.आई.एस.एफ.) के जवान एयरपोर्ट की रूटीन गश्त पर थे तभी एक जवान की नजर झाड़ियों में गिरे एक गुब्बारे पर पड़ी। इस पाकिस्तानी गुब्बारे में पाक एयरलाइंस का मार्का भी छपा हुआ था और गुब्बारे का आकार भी जहाज जैसा था। सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने उक्त गुब्बारे को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस जहाज रूपी गुब्बारे पर फिलहाल किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु लगी हुई नहीं मिली। यह गुब्बारा सरहद से काफी दूर और अमृतसर इंटरनैशनल एयरपोर्ट से मिला है जो चिंता का विषय है। यह भी विशेष तौर से जांच की जा रही है कि इसे भारतीय सीमा में ही किसी ने उड़ाया है या पाकिस्तान से हवा में उड़कर आया है।