Punjab: अगर आप भी अपने समारोह में बजवाना चाहते हैं पुलिस बैंड की धुन तो इतने रुपये करने होंगे खर्च
दोआबा दस्तक न्यूजः आप लोग अक्सर गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे सरकारी कार्यक्रम में तो पंजाब पुलिस के बैंड की धुन गूंजती अक्सर सुनते ही होंगे। यदि किसी घरेलू समागम या विवाह फंक्शन में भी पंजाब पुलिस का बैंड धुन बजाता सुनाई दे तो हैरत में मत पड़िएगा। मुक्तसर पुलिस की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर शहरवासियों से घरेलू समागम में मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवाने की बात कही है। अब कोई भी सरकारी या निजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है।
पुलिस विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपये चार्ज रखा गया है। जबकि प्राइवेट कर्मचारियों व आम लोगों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए सात हजार रुपये चार्ज रखा गया है। यही नहीं प्रति घंटा के हिसाब से सरकारी कर्मियों से 2500 रुपये तथा आम लोगों से 3500 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस लाइन से समारोह स्थल तक जाने के लिए गाड़ी का अतिरिक्त खर्च 80 रुपये प्रति किलोमीटर भी वसूला जाएगा। बैंड बुकिंग करवाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मोबाइल नंबर 80549-42100 पर संपर्क किया जा सकता है।