Fake Ration Card: फर्जी राशन कार्ड बनाया है तो खामियाजा भुगतने को रहें तैयार, सरकार ने दिया जांच का आदेश
दोआबा दस्तक न्यूजः फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर सरकार को चूना लगाने वालों की अब खैर नहीं है। सुविधा संपन्न लोगों द्वारा बनवाए गए 88 हजार स्मार्ट राशन कार्ड रद्द कर दिए गए। इसके साथ ही अयोग्य पाए गए कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 3.59 लाख पहुंच गई। सरकार ने इन सभी लोगों को सरकारी स्कीमों के तहत दिया जाने वाला राशन बंद कर दिया है, साथ ही सभी जिलों को उचित तरीके से पड़ताल करने का आदेश दिया है।
पंजाब के 23 जिलों में कुल 40.68 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अब तक 37.39 लाख राशन कार्ड धारकों की पड़ताल का काम पूरा हो चुका है। इनमें से 3.59 लाख राशन कार्ड अयोग्य पाए गए हैं, जो कि विभाग की नियमों व शर्तों को पूरा नहीं करते है या फिर इनके रिकॉर्ड में खामियां हैं। इनमें अधिकतर वे लोग हैं जो सुविधा संपन्न हैं। इनके पास आलीशान कोठियों से लेकर महंगी कारें तक हैं। कुछ के तो पारिवारिक सदस्य सरकारी नौकरियां करते हैं। साथ ही उनके पास हथियार का लाइसेंस तक भी है। ऐसे ही 88064 अयोग्य लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए। याद रहे केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले पंजाब का 11 फीसदी राशन कट दिया था, क्योंकि केंद्र द्वारा तय कोटे से लाभार्थियों की संख्या अधिक थी। जबकि विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि राशन कार्डों की वेरिफिकेशन का काम चल रहा है, जो भी व्यक्ति नियमों व मानकों को पूरा करता है उनके राशन कार्ड नहीं काटे जाएंगे।
तरनतारन में हर चौथा राशन कार्ड अयोग्य
तरनतारन जिले में औसतन हर चौथा राशन कार्ड अयोग्य पाया गया। जिले में 1.41 लाख राशन कार्डों की पड़ताल की। इसमें 36982 लोगों के राशन कार्ड अयोग्य निकले हैं। लुधियाना में 46 हजार राशन कार्ड धारक अयोग्य पाए गए हैं। 31219 राशन कार्ड के साथ बठिंडा तीसरे स्थान पर है। रोपड़ जिले में 13.11 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 12.98 फीसदी, फरीदकोट में 13.42 फीसदी, मोहाली में 11.14 फीसदी, मानसा में 9.99 फीसदी, फिरोजपुर में 9.05 फीसदी व अमृतसर में 9.74 फीसदी अयोग्य मिले । वहीं, मोगा जिले में 7445 कार्ड, होशियारपुर में 6155, बठिंडा में 6063 व पठानकोट में 4596 राशन कार्ड को रद्द किया गया है।