Amritpal Singh: अमृतपाल ने 100 रुपये में किया भागने का ‘जुगाड़’, चालक ने बताई पूरी कहानी
दोआबा दस्तक न्यूजः खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसका साथी पप्पनप्रीत सिंह जिस जुगाड़ गाड़ी पर अपनी बाइक रखकर भागे थे, उसके मालिक लखवीर सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जब वह शनिवार को अपने गांव उदोवाल से निकले तो आगे सड़क पर दो युवक खड़े थे। उन्होंने कहा कि उनकी बाइक पंचर हो गई है। ऐसे में उसे पंचर की दुकान ले चलें।
इसके बाद जुगाड़ गाड़ी पर बाइक रखी और अमृतपाल और उसके साथी को बैठा गांव की पंचर की दुकान पर लेकर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने यह पूछा कि वह कहां जा रहे हैं। इस पर उसने कहा कि वह मैहतपुर जा रहा है। फिर अमृतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें भी उसी तरफ ले चलें। वह करीब पांच किलोमीटर तक उनको ले गया। मैहतपुर शुरू होने से पहले उन्होंने उसे उतार दिया।
लखवीर ने कहा कि जब बाइक उतारकर उनसे पैसे मांगे तो 100 रुपये दिए। लखवीर ने बताया कि वह उनको पहचान नहीं सका, क्योंकि वह फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुलाया था। पुलिस को सब कुछ बता दिया है।
बाइक छीनने का मामला दर्ज
अमृतपाल भले ही पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन उस पर लगातार कार्रवाई जारी है। अब गुरुवार को जालंधर देहात पुलिस ने अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर बाइक छीनने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इसमें अमृतपाल सिंह व उसके साथियों का नाम नहीं दर्ज है लेकिन एसएसपी देहात का कहना है कि यह बाइक भी अमृतपाल सिंह के साथियों ने छीनी है।पुलिस को गुरविंदर गिंदा निवासी मल्सियां पत्ती शाहकोट ने बताया कि वह 18 मार्च को अपनी मासी के बेटे के साथ जा रहा था। रास्ते में बुलेट सवार तीन युवकों ने उससे पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल छीन ली और फरार हो गए। वहीं अमृतपाल सिंह व उसके साथी पप्पलप्रीत सिंह ने एक बाइक शेखुपुरा इलाके से भी छीनी है। जिससे बाइक छीनी गई है, उसके बयान कलमबद्ध करने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।