Jalandhar

रेलवे स्टेशन के सामने दुकानदारों ने किया अतिक्रमण, मंत्री के आने पर 40 फीट दिखने वाली सड़क बाद में रह जाती है 20 फीट… देखिए तस्वीरें…

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज, जालंधर : शहर में लगभग हर जगह अब अतिक्रमण दिख रहा है। इसके कारण सड़कें संकरी हो गई हैं। रेलवे स्टेशन के सामने तो 40 फुट की सडक महज 20 से 25 फुट की रह गई है। निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण दुकानदारों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि उन्होंने अपनी दुकानों के आगे बाहर 6-7 फुट सामान सड़क पर लगा रखा है। प्रशासन के आदेशों को दुकानदार ही ताक पर रखे हैं।

भारी वाहन बाजारों में आने के कारण भीड़-भाड़ का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही स्टेशन पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं लोग अपने वाहन बाजार में लगा कर सामान खरीदने चले जाते हैं। जिसके कारण बाजरों में घंटो जाम की स्थिति रहती है। कईं बार तो जाम के कारण लोगों दुकानदारों के बीच झड़प तक हो चुकी हैं।

ऐसा नहीं है कि निगम अधिकारियों को इस समस्या के बारे में पता नहीं है। जब कोई मंत्री या बड़े अफसर ने इस सड़क से गुजरना होता है तो यहां पर निगम की ओर से अभियान चलाकर कब्जे हटवा दिए जाते हैं। तब यह सड़क पूरी 40 फीट चौड़ी दिखाई देती है। मंत्री के जाने के बाद फिर से अतिक्रमण का खेल शुरू हो जााता है।