Stock Market LIVE: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; सेंसेक्स 57900 के पार, निफ्टी में भी मामूली तेजी, इन स्टॉक्स में एक्शन
Stock Market LIVE:हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी है. लाल निशान में खुलकर 17100 के नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया कोस्पी करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजारों में भी बिकवाली है. कल कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 289 अंक टूटकर 57,925 पर और निफ्टी 75 अंक नीचे 17,076 पर बंद हुए थे. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग और IT स्टॉक्स सबसे आगे रहे थे.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल 12 शेयरों में मजबूती
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 12 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसमें इंफोसिस का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है.
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
BUY HUL
TGT 2560
SL 2450
SELL INDUS IND BANK
TGT 960
SL 1045
Stocks in Focus: इंडिगो पर ब्रोकरेज
Citi on Interglobe Aviaition
रेटिंग – Maintain Buy
टारगेट – ₹2400
Macquarie on Interglobe Aviaition
रेटिंग – Initiate Outperform
टारगेट – ₹2600
Morgan Stanley on Interglobe Aviaition
रेटिंग – Maintain Overweight
टारगेट – ₹2925