Jalandhar

पुलिस को एक बार फिर से चकमा, अस्पताल से फरार हुआ हवालाती

Spread the News

जालंधर : थाना 6 की पुलिस द्वारा हवालाती को जैसे ही दोपहर के समय सिविल अस्पताल मैडीकल के लिए लाया गया तो हवालाती एक्सरे विभाग के पास भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। उसके साथ थाने से आए ए.एस.आई. सतपाल ने साथी पुलिस जवानों के साथ उसे अस्पताल में काफी ढूंढा लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। इसके कुछ देर बाद थाना 6 के एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह भी पुलिस फोर्स लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, ताकि फरार हवालाती को ढूंढा जा सके। जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह ने बताया कि बस्ती शेख निवासी सोनू पुत्र राम प्रकाश के खिलाफ स्नैचिंग व चोरी के कई केस थानों में दर्ज हैं।

गौर हो कि इससे पहले ही सिविल अस्पताल से कई हवालाती व कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुके हैं। दरअसल सिविल अस्पताल में सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की काफी भीड़ होती है और मैडीकल के दौरान पुलिस वालों को ओ.पी.डी. से लेकर लैबोरेटरी, एक्सरे विभाग, एमरजैंसी आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। जिसके चलते काफी घंटे भी लग जाते है, इसी बात का लाभ उठाकर कुछ हवालाती व कैदी जहां से फरार हो जाते है।