Breaking NEWSChandigarhGeneralLatest newsNewsPoliticsPunjabTop NewsTOP STORIESTrending

भाजपा ने दोआबा में शिअद को दिया तगड़ा झटका, कई दिग्गज भाजपा में शामिल। पढ़ें पूरी जानकारी

Spread the News

चंडीगढ़: 26 मार्च (डीडी, न्यूजपेपर  ), भारतीय जनता पार्टी ने आज उस समय शिरोमणि अकाली दल (बा) को करारा झटका दिया जब दोआबा से उनके कई दिग्गज नेता अपने समर्थकों सहित भाजपा का कमल थाम लिया। केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए इन सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी का सिरोपा देकर भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर सोम प्रकाश के साथ भाजपा प्रदेश महासचिव राजेश बागा, प्रदेश सचिव परमिंदर बराड़ आदि भी उपस्थित थे।

सोम प्रकाश ने इस अवसर पर भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी कार्यकर्त्ता केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की सोच से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में नगर निगम और नगर समितियों के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे उत्साह के साथ चुनाव मैदान में डट चुके हैं। भाजपा यह चुनाव प्रदेश की जनता के प्रचंड बहुमत से जीतेगी और जनता के साथ किए गए वादों को भी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि सभी नए कार्यकर्त्ता अपने अपने इलाकों में पार्टी को और मजबूत करते हुए भाजपा की विचारधारा तथा केंद्र सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर संगठन को और मज़बूत करेंगें तथा आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याक्षीयों की जीत में एहम भूमिका निभाएंगें।

राजेश बागा ने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में शिरोमणि अकाली दल (बा) के भोगपुर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन तथा भोगपुर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जगमेल सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच बेहराम सृष्टा श्रीमती सुखविंदर कौर, शिअद बी सी विंग भोगपुर के अध्यक्ष नरिंदर जीत सिंह तथा शिअद के दोआबा ज़ोन के पूर्व अध्यक्ष मलकीत शाह सनौर अपने समर्थकों सहित भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने नए शामिल हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन सभी को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।