Punjab: सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 10 दुकानें जलकर राख
जीरकपुर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर मौजूद पुरानी सब्जी मंडी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी के 10 दुकाने जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए और करीब दो घंटे की मुशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह मंडी पुरानी होने के साथ साथ अवैध तौर पर बनाई हुई है। जिसका नगर काऊंसिल के पास भी कोई रिकार्ड या अप्रूवल नही है।
पहले भी सब्जी मंडी में लग चुकी है इसी सब्जी मंडी में आग
करीब चार साल पहले भी इसी तरह सब्जी मंडी में आग लग गई थी और इस से भी ज्यादा नुकसान हुआ था लेकिन उस घटना के बाद लोगों ने सबक नही लिया। और आज फिर यह घटना दोबारा हो गई है। तेजाराम मौजूद एक वकील ने बताया कि उन्होंने नगर कौंसिल में इसी मंडी के खिलाफ कई बार शिकायत दी है लेकिन नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।