Punjab

Jalandhar : दमोरिया पुल के खंभे से लटकती मिली अर्धनग्न लाश, नहीं हो सकी पहचान

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत आते दमोरिया पुल सुविधा सेंटर के पास एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह शुक्रवार को पुल के नीचे सोए थे। सुबह उठे तो देखा कि खंबे के पास एक लाश लटक रही है। वह व्यक्ति रात को वहां नहीं सोया था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची थाना गांव मंडी की पुलिस ने खंभे पर लटके शव को नीचे उतारा और वहां सोने वाले लोगों के बयान दर्ज किए। खंभे से लटक रही अर्धनग्न लाश की पुलिस ने तलाशी ली तो कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है और ना ही आसपास कोई ऐसा सामान था जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके। यह आत्महत्या है या हत्या, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

थाना रामामंडी के प्रभारी ने कहा कि फिलहाल 174 की कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है पहचान होने के बाद ही कुछ पता चलेगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहीं है कि उक्त व्यक्ति दमोरिया पुल तक कैसे पहुंचा।