Breaking NEWSAmritsar CityCrimeGeneralLatest newsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

अमृतपाल का सबसे करीबी साथी पकड़ा गया पंजाब पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की पढ़ें पूरी खबर।

Spread the News

10, अप्रैल। पंजाब इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पंजाब पुलिस ने अमृतसर के साथी को अमृतसर के एरिया से गांव कथु नंगल से अमृतपाल के साथी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस का कहना है इस वक्त तो उसे एनएसए के अधीन गिरफ्तार किया गया है पर उसके ऊपर अभी 6 से 8 केस और है जो एनएसए के के बाद रूटीन में लाए जाएंगे बाकी उसके साथी अमृतपाल के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इसकी पुष्टि पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की।