अमृतपाल का सबसे करीबी साथी पकड़ा गया पंजाब पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की पढ़ें पूरी खबर।
10, अप्रैल। पंजाब इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पंजाब पुलिस ने अमृतसर के साथी को अमृतसर के एरिया से गांव कथु नंगल से अमृतपाल के साथी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस का कहना है इस वक्त तो उसे एनएसए के अधीन गिरफ्तार किया गया है पर उसके ऊपर अभी 6 से 8 केस और है जो एनएसए के के बाद रूटीन में लाए जाएंगे बाकी उसके साथी अमृतपाल के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इसकी पुष्टि पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की।