PunjabBreaking NEWSJalandharLatest newsNewsPoliticsTOP STORIESTrending

शुरू हुआ किसानों का ट्रैक जाम… 4 बजे तक चलेगा, गेहूं में वैल्यू कट हटाने की मांग को लेकर डटे किसान

Spread the News

Doaba News Jalandhar

पंजाब में माैसम खराब होने और आंधी से गेहूं की फसल खेतों में ही बिछ गई थी। मामला में तो यह नुकसान 70 फीसदी तक था। इसका मुआवजा देकर सरकार ने वाहवाही तो लूट ली लेकिन बिछी गेहूं का बदरंग दाना खरीदने से एजेंसियां आनाकानी कर रही हैं। इसके फसस्वरूप सरकार ने वैल्यू कट लगाने की घोषणा की है जिसके खिलाफ मंगलवार को पंजाब के किसान केंद्र  और राज्य सरकार के खिलाफ हो गए हैं और पूरे सूबे में ट्रेन रोकने जा रहे हैं। 12 बजे से यह धरना शुरू हो गया है। 4 बजे तक सूबे से किसी भी ट्रेन को नहीं गुजरने दिया जाएगा। इस दाैरान फिरोजपुर मंडल सहित अंबाला मंडल की कई ट्रेनों के रास्ते में फंसने की संभावना है और यात्री परेशान होंगे वो अलग से।

18 ट्रेन रोके जाने की संभावना

किसान संगठन डकाैंदा, एकता उग्राहां, भारतीय किसान यूनियन सहित तमाम जत्थेबंदियों का कहना है कि सरकार यह बेबजह का फैसला वापस ले। उल्टा उनके नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करे। किसान जत्थेबंदियों की तरफ से आज 18 स्थानों पर ट्रेन  रोके जाने की संभावना है। इससे अहतियातन लोग रेल का सफर न करें। या फिर जिनकी टिकट बुक है वह समय देकर ही स्टेशन पर पहुंचे।आंदोलन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसान समराला और मालवा क्षेत्र बठिंडा, पटियाला, फिरोजपुर 18 जगह रेलवे ट्रैक पर धरना लगाएंगे।

 

32 रुपए तक वेल्यू कट लगाने का है एलान

वेल्यू कट का मतलब है गेहूं का कम भाव मिलना। केंद्र सरकार ने कहा कि 16 से 80 फीसद तक दाने खराब होने की सूरत में 32 रुपए कम दाम मिलेगा। इसके अलावा 6 से 8 प्रतिशत में 5.31 रुपए,  8 से 10 प्रतिशत पर 10.62 प्रतिशत, 10 से 12 प्रतिशत 15.93 प्रतिशत, 12 से 14 प्रतिशत 21.25 रुपए और 14 से 16 प्रतिशत पर 26.56 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।