PPF ACCOUNT…समय पूरा होने पर पैसा न निकालें तो मिलेता रहेगा बयाज, ऑप्शन का चुनाव कर पैसा जमा करना रख सकते जारी
PPF ACCOUNT…समय पूरा होने पर पैसा न निकालें तो मिलेता रहेगा बयाज, ऑप्शन का चुनाव कर पैसा जमा करना रख सकते जारी
दोआबा दस्तक न्यूज . प्राइवेट नौकरी वालों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड बड़े निवेश का सपना पूरा कर सकता है। इसमें ईपीएफओ और जीपीएफ की तरह ही चक्रविधी ब्याज के साथ अच्छे ब्याज की सुविधा मिलती है। निवेश के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली स्कीम है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का रहता है। 15 साल बाद आप चाहें तो पूरा पैसा निकालकर भी अकाउंट चालू रख सकते हैं। अगर आपको पैसे की तुरंत जरूरत नहीं है तो आप कुछ विकल्पों का चुनाव कर खाते को चालू रख सकते हैं? इससे आपकी जमा रकम पर ब्याज तो लगता ही रहेगा आप और पैसे भी जमा करवा सकते हैं।
अकाउंट के मैच्योर होने पर मिलेंगे ये तीन विकल्प
पहला : 15 साल बाद अकाउंट बंद कर दें और पैसा निकाल लें
खाता अवधी पूरी होने पर अकाउंट बंद कर पूरा पैसा निकाल सकते हैं। पूरी राशि को अपने बचत खाते में ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस (जहां आपका PPF अकाउंट है) में फॉर्म जमा करना होगा।
दूसरा : नई राशि जमा करवा फिर से चालू करवा सकते हैं
खाते का वक्त पूरा होने के बाद भी आप अकाउंट 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अकाउंट बढ़ाने के लिए आपको अकाउंट के मैच्योर होने के 1 साल के अंदर फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए अर्जी देनी होगी। इन 5 सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल भी सकते हैं।
तीसरा : बिना पैसा जमा किए भी अकाउंट चालू रख सकते हैं
पीपीएफ अकाउंट मैच्योर होने के बाद भी एक्टिव रहता है। अगर आप दूसरा ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो अपने मैच्योरिटी तारीख 5 सालों के लिए बढ़ जाती है। इसके लिए अकाउंट वाली शाखा में किसी तरह का योगदान करने की जरूरत भी नहीं रहेगी और आपको ब्याज मिलता रहता है।
7.1% सालाना ब्याज, बड़ा पैसा बनाने के लिए अच्छा विकल्प
पीपीएफ अकाउंट पर अभी 7.1फीसद सालाना ब्याज है। अगर आप हर महीने 1000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 3 लाख से ज्यादा मिल सकते हैं। 20 साल तक 1000 रुपए महीना निवेश करने पर आपको 5 लाख 32 हजार रुपए मिलेंगे। अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोला जा सकता है।