पाश इलाके माडल टाउन में घर से मिली नामी रेस्टोरेंट के शैफ की लाश
दोआबा दस्तक न्यूज : पोश एरिया मॉडल टाउन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 602 नंबर कोठी से व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान सुखजिदंरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक Peddler Bar होटल में शैफ का काम करता था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मेजर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
क्रिस कैथेन जिम की ओर जाती सड़क पर कोठी no. 602 में घटी है। यह कोठी किसी कर्नल की बताई जा रही है इस कोठी में कई किरायेदार रहते है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात छत से गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है। थाना 6 की पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर 174 की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है