ChandigarhDharmikGood newsharyanaHimachal PradeshIndiaJalandharMukeriya NEWS informationNewsPhagwara city PunjabPunjabSocial mediaTop NewsTrendingVillage NEWS

दीपावली के अवसर पर भगवान की आराधना करने से घर में सुख,समृद्धि व खुशहाली आती है :ममतामयी श्री राधे मां

Spread the News

मुकेरिया 30/अक्तूबर(इंद्रजीत मेहरा) दीपावली हिंदूधर्म का सबसे बडा महापर्व है इस दिन का लोग बेसबरी से इंतजार करते हैं इस दिन पर सभी देवी देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है इसलिए अपने घर में जो व्यक्ति भगवान की आराधना तथा पूजा पाठ करते हैं उससे देवी देवता अति प्रसन्न होते हैं और व भक्तों की मनोकमना शीघ्र पूरी करते हैं इस दिन घर में धूमधाम व श्रद्धा से दीपावली मनानी चाहिए क्योंकि भगवान को स्मरण करने से घर में सुख,समृद्धि व खुशहाली का वास होता है यह विचार ममतामयी श्री राधे मां ने दीपावली के शुभ आगमन पर व्यक्त किए तथा इस अवसर पर भक्तों को दीपावली कैसे मनाए का संदेश दिया ममतामयी राधे मां ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर कई लोग जुआ खेलने मुद्रा पान आदि का सेवन करके इस त्योहार को मनाने का प्रयास करते हैं जोकी सरासर गलत हैं परंतु दीपावली को अपनी धार्मिक आस्था के साथ जोड़कर अपने परिवार रिश्तेदारों पड़ोसी तथा अपने क्षेत्रीय भाईचारे के साथ खुशियां बांटकर तथा उनको अच्छे भविष्य की कामनाएं करके सबके साथ प्यार व सनेह के साथ रहने का संदेश देना चाहिए