Business

Paytm के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, ₹1150 तक जाएगा शेयर

Spread the News

दोस्तों यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपने भी किया है Paytm के शेयरों में निवेश तो आपके लिए है बड़ी खबर जी हां दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में ब्रोकरेज फर्म के द्वारा दिए गए Paytm के शेयर के टारगेट प्राइस के बारे में बताने वाले है। तो दोस्तों आइए जानते है पेटीएम टारगेट प्राइस।

 

दोस्तों यह कंपनी 18 नवंबर 2021 को अपने आईपीओ के साथ मार्केट में लिस्ट हुई थी। बता दें उस समय कंपनी का शेयर 1560.80 रूपये का था। बता दें कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर 710.40 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 Week High 844.70 रूपये और 52 Week Low 438.35 रूपये है।

 

दोस्तों आपकों बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने Paytm के शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये दिया है। लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

बात करें Paytm के शेयरों के रिटर्न्स के बारे में तो, इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 20.10 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वही पिछले 6 महीनों में 18.11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 10.10 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

 

जानें Paytm के फंडामेंटल्स के बारे में :-

Market Cap ₹ 45,720 Cr.

Current Price ₹ 721

High / Low ₹ 845 / 438

Stock P/E 41.87

Book Value ₹ 194

Dividend Yield 0.00 %

ROCE -13.4 %

ROE -13.8 %

Face Value ₹ 1.00