बेटे ने अपने ही पिता को करवाया पुलिस के हवाले, जानें मामला
जालंधर : नागरा रोड पर बेटे ने ही अपने पिता को अवैध तरीके से शराब बेचते हुए पुलिस को पकड़वा दिया। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने शराब बेच रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया और थाना 1 में ले गई।
जानकारी देते चिंटू निवासी नागरा रोड ने बताया की उसका पिता काफी समय से अवैध तरीके से अवैध तरीके से शराब बेचते है जो अपने ही घर में खुद के करिंदो को भी आने जाने देता है। उसने कहा कि घर में पत्नी होने के कारण शराबी लोगों का घर में आने का विरोध करने पर भी उसका पिता नहीं माना जिसके चलते जैसे ही उसने घर में शराब डंप करवाई तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके से पुलिस ने एक पेटी शराब बरामद की है।