पंजाब सरकार का कर्मचारी विरोधी चेहरा हुआ नंगा
26/मई (डीडी न्यूजपेपर) , मुकेरियां
सांझा अध्यापक मोर्चा की तरफ से प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, जसवीर तलवाड़ा,जसवंत सिंह,मनजीत सिंह,रजत महाजन, तथा सतीश कुमार आदि के नेतृत्व में एक सांझा व्यान जारी करते हुए कहा गया कि पिछले दिनों बहुत ही कम तनख्वाह पर काम कर रही मिड-डे-मील वर्कर जब शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग करने के लिए चंडीगढ़ पहुंची तो उनके साथ पससफ के प्रधान सतीश राणा भी उपस्थित थे पर उनकी कोई बात नहीं सुनी गई उल्टा चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उनके साथ बदसलूकी की गई,खींचातानी की गई तथा उनको गैरकानूनी तरीके से न्यायिक हिरासत में भी रखा गया I सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब सरकार द्वारा की गई उपर्युक्त बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा पंजाब सरकार को चेतावनी देता है कि भविष्य में अगर किसी भी हमारे कर्मचारी साथी के साथ इस तरह का व्यवहार दोहराया गया तो उसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे इस अवसर पर बरिंद्र विक्की,संजीव धूत, सत्य प्रकाश, तिलक राज, प्रिंस गढ़दीवाल, बलविंदर टाक, बृजमोहन,परमजीत सिंह, लेक्चरर राजेश कुमार,विकास शर्मा, ऋषभदेव ,मनोहर लाल ,रछपाल सिंह, तरसेम सिंह, अजमेर सिंह, गुल्विंदर सिंह,पवन शर्मा ,सुखजिंदर सिंह,सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, गुरपाल सिंह ,विनोद कुमार ,नीलकमल, सुरेश कुमार, बूटा सिंह, रोशन लाल, रविंद्र सिंह तथा विजय सिंह आदि साथी उपस्थित थे