Uncategorized

सचिन पायलट का इशारों में Chief Minister गहलोत पर निशाना

Spread the News

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता और राजस्थान की राजनीति के क़द्दावर नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट की आज 23 वीं पुण्यतिथि है, प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा पुण्यथिति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन भीलवाड़ा में संगठन की फूट कहे या अनदेखी ज़िले भर में एक मात्र स्थापित स्वर्गीय पायलट की मूर्ति ना सिर्फ़ अनदेखी बल्कि दुर्दशा की भी शिकार हो रही है, हालात यह हैं कि पुण्यथिति के दिन भी स्थानीय कांग्रेसी नेता इस और ध्यान नहीं दे पाए.

उन्होंने कहा, मेरी जो अंदर आत्मा की आवाज बोलती है, वो लोगों की आवाज है. यहां भी उनके निशाने पर गहलोत ही थे.

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में कथित तौर पर धांधली के मामले में अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा था- ‘हर गलती सजा मांगती है.’ ‘ उन्होंने कहा था, रीट का मुद्दा बड़ा है. हम उसकी तह तक जाना चाहते हैं. हर गलती कीमत मांगती है. जिन्होंने गलती की है उनको कीमत देनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा, राजेश पायलट की मौत से इस क्षेत्र को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. जनता ने हमें कभी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.उनके निधन को 23 साल हो चुके हैं.

मेरे पापा देश के लिए लड़े. एयरफोर्स के लिए जेट उड़ाए. मेरे पिता ने दिल से कहा था कि वह किसी पद पर रहें या नहीं. राजेश पायलट ने किसानों के लिए, वंचितों के लिए बात की. आज हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो अपने दिल की बात कहें. आज पुण्यतिथि है. मैं गूजर छात्रावास में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी को बधाई देता हूं. मैंने हमेशा युवाओं के हित में बात की है. मैं अपने वादों से पीछे नहीं हटूंगा.
राजेश पायलट का फोकस किसानों, छात्रों, युवाओं की मदद करना था. जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है, वे जानते हैं कि मैं सबको साथ लेकर चलता हूं. ब मैं प्रदेश का मुखिया था तो मैंने (तत्कालीन) मुख्यमंत्री का 365 दिन विरोध किया.