शहर में अभी तक पाकेट रेन से कहीं धूप कहीं छांव, आज तेज बारिश के आसार
मौसम में एक बार फिर से देहात और शहरी एरिया में भारी परिवर्तन देखा जा रहा है। देहात एरिया में जमकर बरसात हो रही है तो शहरी एरिया में हल्की बूंदाबांदी। कई बार बादल घिरते हैं, बारिश का माहौल बनता है लेकिन मामला हल्की फुल्की बौछारों तक ही सीमित होकर रह जाता है। पिछले दो सप्ताह से यही सिलसिला चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन महानगर के कुछ क्षेत्रों में दोपहर और शाम को हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस वजह से सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बरसात के भी पूरे आसार बने हुए हैं। ऐसे में देखना अभी यह होगा कि बरसात शहर के भीतर भी पड़ती है या फिर देहात के एरिया में ही बरसती है।
शुक्रवार को कई क्षेत्रों में हुई पाकेट रेन
वीरवार रात और शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 23.5 एमएम बारिश की वजह हुई थी जबकि शुक्रवार को कुछेक इलाकों में पॉकेट रेन हुई थी। इसके बावजूद शहर के मौसम में कुछ खास असर दिखाई नहीं दियाहालांकि बीती रात से ही बारिश की संभावनाएं बनी हुई थी। इसके बावजूद मौसम विभाग की तरफ से अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।