रेड क्रास भवन में लगेगा रोजगार कैंप, जानें शहर में आज और क्या है खास
शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज वीरवार, 30 जुलाई को ‘नगर में आज’ क्या-क्या, कहां-कहां होने वाला है।पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में तीज सेलिब्रेशन का आयोजन सुबह 9:30 बजे होगा। जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की जाएगी। इस दौरान जहां गिद्दा तथा भंगड़े पर प्रस्तुति दी जाएगी वहीं सावन माह के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद भी स्टूडेंट लेंगे।