पत्रकार रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टर से ₹1 लाख रूपए रिश्वत मांगी कंपलेंट ना करने की पड़े पूरी जानकारी।
22/सितंबर ,( डीडी न्यूजपेपर )। अपने आप को पत्रकार कहने वाले निर्भय सिंह रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है हम आपको बता दें कि पंजाब में मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के साथ लगातार निपटने के लिए कमर कस ली है वहीं पंजाब बिजीलेंस ब्यूरो ने गांव गालिब लुधियाना के निर्भय सिंह जो कि खुद को एक पत्रकार बता रहे हैं उनको एक डॉक्टर से रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हथी गिरफ्तार किया है इस मामले के बारे में जब विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल जगरांव में बतौर मेडिकल अफसर सेवा कर रहे डॉक्टर दीपक गोयल ने विजिलेंस ब्यूरो अरेंज लुधियाना में अपने बयान दर्ज करवाई और डॉक्टर दीपक गोयल ने यह आरोप लगाया कि जगराओं के गांव के कॉलोनी के रहने वाले बलविंदर सिंह नाम के मरीज ने टांग संबंधी तीन व्यक्ति उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं आगे डॉक्टर गोयल ने बताया कि 29 जून 2023 को बलजिंदर सिंह ने उनकी टांग पर चोट लगने के कारण सिविल हॉस्पिटल जगरांव में दाखिल करवाया अगले दिन डॉक्टर ने बलजिंदर सिंह की जांच और एक्स-रे करवाने के लिए कहा तो बलजिंदर सिंह ने डॉक्टर की सलाह के बिना ही अस्पताल से छुट्टी ले ली शिकायतकर्ता डॉक्टर गोयल में इस उपरांत बलजिंदर सिंह कस्बे में गांव में एक प्राइवेट क्लीनिक में दाखिल हो गए उसके बाद बलजिंदर सिंह ने डॉक्टर गोयल को यह कहकर धमकाना शुरू कर दिया कि वह ऐसे एसएमओ लुधियाना को शिकायत करेंगे कि उन्होंने सिविल हॉस्पिटल जगरांव में उनका सही इलाज नहीं किया और उनको जानबूझकर अपने रिश्तेदार के निजी अस्पताल में भेज दिया। इसके बाद 5 सितंबर 2023 को लुधियाना के गांव गालिब के पत्रकार निर्भय सिंह और गांव लीला के मनजीत सिंह ने खुद को पत्रकार बताते हुए डॉक्टर के पास पहुंचे उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को यह कह कर दमकाना शुरू कर दिया कि अपने बलजिंदर सिंह का अपने हॉस्पिटल सिविल में अच्छी तरह से इलाज नहीं किया आपने जानबूझकर उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया इसकी हम शिकायत लुधियाना एसएमओ को शिकायत देने का ड्रावा दिया और शिकायत न करने के लिए उनसे 1 लाख चालीस हजार रुपए रिश्वत मांगी और मामला वहीं पर रफा दफा करने के लिए कहा फिर उसके बाद उन्होंने डॉक्टर गोयल को यह कहकर डरा दिया कि अगर आपने शिकायत का निपटारा नहीं किया या हमें पैसे नहीं दिए तो हम तुमको अपनी पहुंच के चलते किसी झूठे केस में फंसा देंगे इसके बाद डॉक्टर ने निर्भय सिंह को 20 हजार रुपए पहले ही दे चुका था इसके बाद डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को ₹1 लाख रुपए देने के लिए अपने पास बुलाया डॉ गोयल ने इस बात की अपने फोन में रिकॉर्डिंग भी कर रखी थी पैसे मांगने की और विजिलेंस ब्यूरो को इस संबंध में डॉक्टर ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में इनको रिश्वत देते हुए रंगे हाथों विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया बाकी जो इसके साथ दो लोग और भी थे उनको पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है और इसके विरुद्ध फिर नंबर 23/ को 21/9/2023 में भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार रोको कानून की धारा 7 ए और पार्टी दंड धारा 420 और 120 भी दे अधीन लुधियाना अरेंज बिजनेस में केस दर्ज किया गया ।