बगैर नक्शा खड़ी कर दी एमएलए शीतलन अंगुराल के एरिया में आधा दर्जन दुकानें,
DD. Newspaper। Karanbir singh
जालंधर 8.अगस्त
जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के ऊपर माता गुजरी स्कूल के सामने सरेआम आधा दर्जन के करीब दुकाने लगातार बनती जा रही हैं और करप्शन को छुपाने के लिए साथ-साथ कूची भी फेरी जा रही है।
क्षेत्र में शहर बस्ती दानिश्मंदा राधा स्वामी सत्संग घर के सामने में 6 के करीब दुकानों का निर्माण का मामला अभी शांत नहीं हुआ। इतने में ही बस्ती बावा खेल नहर के ऊपर भी दुकानें बन गई। इनमें से कई दुकानों पर लेंटर भी डाल दिया गया था। ये दुकानें बगैर नक्शा पास करवाए बनाई जा रही थी। मामले की सूचना निगम तक पहुंची चुकी है, जो कि अफसरों की अदला बदली का प्रोग्राम बड़े दिनों से चल रहा है इसी कारण शहर की अवैध बिल्डिंगों का काम जोरों पर चल रहा है। बस्ती दानिशमंदा राधा स्वामी सत्संग के सामने बिना नक्शा काम चलने पर निगम की आंख नही खुली है । ना ही अफसरो ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करवाया।
हैरानी इस बात की है कि निर्माण के दौरान निगम को इस बारे में पता ही नहीं चल पाया। या यूं कहें सारा मामला सेटिंग का है।
इस मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद गिल ने मुख्यमंत्री, नगर निगम , प्रिंसिपल सेक्रेट्री के नाम पत्र भेज दिया है। इसमें उन्होंने मांग की है कि बस्ती बावा खेल नहर के ऊपर माता गुजरी स्कूल के सामने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर दिया गया है। दुकानों के मालिक ने निर्माण का नक्शा तक पास नहीं करवाया है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि गैरकानूनी तरीके से बनाई गई दुकानों को गिराया जाना चाहिए। इस तरह बनाई गई दुकानों से सरकार को रेवेन्यू का नुकसान होता है।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर दिनेश जोशी और एटीपी विनोद की के समय में बस्ती दानिश मंदा राधा स्वामी सत्संग घर के सामने बनी दुकानें की भी विजिलेंस जांच की जाए तो और भी बहुत सारी बिल्डिंगों के खुलासे हो सकते हैं जो इनके इलाके में अवैध रूप से निर्मित हो रही हैं।