100 साल के बाद आया है ऐसे शुभ मुहूर्त में करवा चौथ का व्रत : पड़े पूरी जानकारी
करवा चौथ के दिन सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और निर्जला उपवास भी रखती हैं इस दिन में सोलह सिंगार करके देव के दर्शन करती हैं और उनकी सौभाग्य प्राप्ति के लिए वरदान मांगती हैं आज देश भर में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार करके अपने पतिदेव और चंद्र देव के दर्शन करती हैं और सौभाग्यवती होने का वरदान मांगती हैं इस बार का करवा चौथ बेहद खास रहने वाला है ज्योतिष गणना के अनुसार करवा चौथ है पर 100 साल बाद बुद्ध आदित्य योग आदित्य योग शिवयोग और स्वार्थ सिद्धि योग एक साथ बनने जा रहे हैं
आईए आपको बताते हैं कि करवा चौथ पर आज का शुभ मुहूर्त क्या है और किस समय है
यह तिथि भगवान गणेश से संबंध रखती है इसलिए वैवाहिक जीवन के विज्ञान नाश के लिए व्रत को रखा जाता है इस दिन भगवान गणेश गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है चंद्रमा को सामान्य आयु सुख और शांति का कारक भी माना जाता है इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं विवाहित जीवन में सुख और शांति और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है इस बार यह तिथि 31 अक्टूबर को रात 9:30 बजे प्रारंभ होगी और 1 नवंबर को रात 9:19 पर समापन होगी उदया तिथि के चलते करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा करवा चौथ की पूजा शुभ मुहूर्त शाम 5:36 बजे से लेकर शाम 6:04 तक होगी इस दिन चंद्राया का समय रात 8:15 पर बताया जा रहा है करवा चौथ पर सुबह सूर्य देव से उठकर पहले स्नान करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लें यह व्रत निर्जला ही रखा जाता है व्रत सूर्यास्त होने के बाद चंद्रमा के दर्शन करके ही खोलना चाहिए संध्या के समय एक मिट्टी की बाटी पर सभी देवताओं की स्थापना करें इसमें 10 से 13 कर्वे रखें और पूजा सामग्री में धूप दीप चंदन रोली सिंदूर आदि थाली में रखें और पूजा करें और कथा सुन फिर चंद्रमा को निकालने से लगभग 1 घंटे पूजा शुरू करें परिवार के आसपास की सभी महिलाएं साथ पूजा कर तो बेहतर होगा चंद्रोउदय होने पर छननी की मदद से चंद्रमा के दर्शन करें और श्रृंगार की सामग्री का दान करें चंद्र दर्शन के बाद बहू अपनी सास को थाली में सजाकर मिष्ठान फल सेवा रुपए आदि देकर उनसे अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करें
चंद्र दर्शन की तैयारी और सावधानियां
केवल सुहागन ही या जिनका रिश्ता हो गया है ऐसी महिला ही करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं करवा चौथ पर काले या सफेद वस्त्र धारण न करें अगर स्वास्थ्य अनुमति नहीं देता तो उपवास से ना रखें नींबू पानी पीकर ही उपवास खोलें