जालंधर में सुबह सुबह हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से 3 लुटेरे सोने की चेन और ₹9000 कैश लेकर फरार हो गए।
जालंधर 15/दिसंबर डीडी न्यूजपेपर
जालंधर में सुबह सुबह हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से 3 लुटेरे सोने की चेन और ₹9000 कैश लेकर फरार हो गए। पीड़ित सीताराम ने बताया की करीब 7:00 बजे 3 लुटेरों ने बस्ती दानिशमंदा के बाबू जगजीवन राम चौक के पास इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं जिस जगह से उनके साथ लूट हुई वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस का नाका लगता है।
सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हुए लुटेरे
पीड़ित सीताराम ने बताया कि उन्होंने लुटेरों का सामना करने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी वह उनसे दातर के बल पर ₹9000 कैश और सोने की चेन लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित सीताराम ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित सीताराम ने पुलिस प्रशासन के आगे अपील करते हुए कहा कि जालंधर में बढ़ रही ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों पर नुकेल कसी जाए l वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस-पास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है