BhahwanigarhBreaking NEWSDelhiharyanaIndiaJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabRajsthanTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

पंजाब रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसें अक्सर वही रूकती है जहां पर खाने के नाम पर यात्रियों की जेब काटी जाती है और बिल मांगने पर उनसे झगड़ा किया जाता

Spread the News

28/दिसंबर डीडी न्यूजपेपर गौरतलब है कि जालंधर से दिल्ली के रास्ते में गगन पंजाबी ढाबा पड़ता है पंजाब रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसें अक्सर वही रूकती है जहां पर खाने के नाम पर यात्रियों की जेब काटी जाती है और बिल मांगने पर उनसे झगड़ा किया जाता है दादागिरी ऐसी की बोर्ड के ऊपर ही लिख रखा है की खाली पराठा आपको नहीं मिलेगा ₹150 चार्ज देना ही पड़ेगा और बिल भागने पर भी नहीं दिया जाता अब यह है अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है या बस ड्राइवर और कंडक्टर का भगवान जाने लेकिन यात्रियों को मजबूरी में इस ढाबे पर से सामान खरीदना पड़ता है जहां पर बस वाला बस रोकता है और वहां एमआरपी से भी ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं बिल की मांग करने पर ऐसा झगड़ते हैं जैसे आप भारत की सीमा के बाहर खड़े हो हद तो तब हो गई जब हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर से उसका नाम पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया गूगल पर इस ढाबे के बारे में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है या यू कहे कि अपनी भड़ास निकाली है और सरकार को भी जमकर कोसा है इस ढाबे पर खाना बेहद खराब ढंग से पकाया जाता है जो की बिल्कुल भी हाइजीनिक नहीं है इससे आप सभी अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी संवेदनशील है हमारी सरकार ? जिसको यह नहीं पता की बस ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर यात्रियों के जीवन से कैसे खेलते हैं।