लोकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
14/जनवरी डीडी न्यूजपेपर ।
बरकछा/मिर्जापुर।कोतवाली देहात के अंतर्गत आज लोकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर शिव जी का श्रृंगार हुआ और आस-पास के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भक्तो की भारी भीड़ सुबह से ही लगी रही।इस अवसर पर भजन का कार्यक्रम हुआ।जिसमें श्री सलिल पांडे जी,श्री कृपा शंकर उपाध्याय जी,श्री रमापति उपाध्याय जी,श्री राजेश दुबे,श्री नीलकांत जी,श्री नवीनचंद्र उपाध्याय जी,श्री मनोज दुबे जी,मनीष त्रिपाठी,श्री प्रभाकर तिवारी जी,श्री संजय दुबे जी,श्री क्षमा पांडे जी,श्री विजय श्याम पांडे जी,पत्रकार दिनेश उपाध्याय जी और अन्य भक्त उपस्थित हुए।और वहीं मंदिर के महाराज राज कुमार जी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।