डॉ अरुण कुमार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ को उनकी सामाजिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया
जालंधर, (डीडी न्यूजपेपर) – कम उम्र में चिकित्सा पेशे में महान उपलब्धियां हासिल करने और अपने पेशे के साथ-साथ समाज के विकास और सामाजिक कल्याण में बहुमूल्य निस्वार्थ योगदान देने के लिए हमसफर यूथ क्लब द्वारा डॉ. अरुण कुमार बी.ए.एम.एस., सी सी पी टी, डिग्री धारक आयुर्वेदिक जोड़ एवं पंचकर्म विशेषज्ञ को अत्यधिक सम्मानित किया गया।क्लब के मुख्य पदाधिकारी रोहित भाटिया पूनम भाटिया ने बताया कि डॉक्टर अरुण ने कोरोना काल के दौरान जालंधर के कई हिस्सों में टीकाकरण व शिविर मेडिकल कैंप के माध्यम से कोरोना बीमारी से पीड़ित कई लोगों का इलाज किया जिन्हे कई सामाजिक संगठनो और मीडिया आधारों से भी सम्मान मिल चुका है। उनके इस निरंतर समाजिक कार्य के दौरान उन्हें हमसफ़र यूथ क्लब द्वारा सम्मानित किया गया जिससे डॉ अरुण कुमार निस्वार्थ भावना से आने वाले समय भी समाज को रोग मुक्त बनाने में अपना योगदान देते रहें। डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आने वाले समय में वेदा वाइब आयुर्वेदिक पंचकर्मा केंद्र के द्वारा हमसफर यूथ क्लब के निर्देशन में जालंधर में कई स्थानों पर आयुर्वेदिक शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें पीड़ितों की जांच और उनके अनुसार दवाएं दी जाएंगी।