बड़ी खबर जालंधर के आम आदमी पार्टी के दो कदवार नेता पकड़ सकते हैं कमल का फूल, सूत्र
बड़ी खबर दिल्ली / चंडीगढ़ : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां जिला जालंधर से संबंधित एक वरिष्ठ नेता जोकि जनता के लोकप्रिय भी हैं आज शाम के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस नेता का बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम आज शाम का हैऔर वह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं इनके साथ इनके आम आदमी पार्टी के ही एक और नेता के भी शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो जालंधर के दो मौजूदा विधायक भी आज BJP में शामिल हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो नेता इस समय दिल्ली में भाजपा कार्यालय में पहुंच चुके हैं और 4 बजे के करीब इनके आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होने को भोषणा हो सकती है।