नगर निगम जालंधर की गैर-जिम्मेदारी की जिम्मेदारी हमसफर यूथ क्लब जालंधर लेगा
जालंधर,( डीडी न्यूजपेपर ) वार्ड 59 क्षेत्र संतोखपुरा जिला जालंधर सदा सुख चोपड़ा एसडी पब्लिक स्कूल के सामने 108 संत सरवन दास पार्क जो कभी खूबसूरती का केन्द्र थी वो आज बदसूरती का दर्शा रही है इलाका निवासियो ने पार्क में घूमना फिरना कसरत करना तक बंद कर दिया है
हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया निर्देशक पूनम भाटिया ने बताया कि संतोखपुरे क्षेत्र का खूबसूरत पार्क आज एक बदसूरत दृश्य बन गया है जब हमसफर यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने अचानक इस पार्क का निरीक्षण किया तो इस पार्क में एक छात्र बैठकर पढ़ाई करता नजर आया उन्होंने बताया कि आज घर की लाइट चली जाने के कारण मुझे स्कूल के काम के लिए इस पार्क में मजबूरन आना पड़ा, प्रशासन और नगर निगम द्वारा जो झूले लगाए गए हैं, उन्हें यहां मौजूद घास-फूस ने छिपा दिया है. मेरे परिवार के सदस्य इस पार्क में आने से डरते हैं क्योंकि दिन-ब-दिन उगने वाली झाड़ियों और खरपतवारों में जानवर छिपे रहते हैं। क्षेत्र के निवासी व समाज सेवक शिंदरपाल अमरनाथ महे ने कहा कि 2021 में पार्क का उद्घाटन संत निरंजन दास महाराज द्वारा किया पार्क का नाम भी संत सरवन दास जी पार्क रखा गया आज जाड़ी बूटियों दके कारण पार्क की खूबसूरती बहाल हो गईं है जहां कभी चहचहाती रौनक देखने को मिलती थी आज जहां वीरानी छाई हुई है। पार्क की सीमाओं पर सन्नाटा छाया हुआ है, आने-जाने का रास्ता झाड़ियों और घास-फूस के कारण बंद हो गया है, जिसकी स्थिति सुधारने के लिए आज हमने 500 रुपये की रोज़ाना मजदूरी पर मजदूरों से सफाई का काम शुरू किया है समाज सुधारक करनैल संतोखपुरी ने कहा कि हमसफर यूथ क्लब की देखरेख में पार्क को हरा-भरा रखने के लिए एक परियोजना बनाई गई के अगर 24 घंटे में नगर निगम द्वारा पार्क की सफाई ना हुईं तो इलाका निवासी व समाज सुधारक शिंदर पाल व क्लब द्वारा पार्क की सफाई की जिम्मेदारी का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा हमसफर यूथ क्लब द्वारा निगम कमिश्नर जिला जालंधर को पार्क की सफाई के लिए एक मांग पत्र भी दिया गया। इस मौके पर कर्नल संतोखपुरी रोहित भाटिया पूनम भाटिया अमरनाथ महे मौजूद रहे।