प्रयावर्ण को शुद्ध और साफ रखना हमारा परम कर्तव्य मनीष विज, जगमोहन मागो
जालंधर 22 जुलाई (डीडी न्यूजपेपर) आज फ्रेंड्स कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने डी ए व कॉलेज फ्लाईओवर के पास सफाई अभियान चलाया और डी ए वी कालेज के बाहर ग्रीन बेल्ट में कई तरह के पेड़ और पोधे लगाए इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष विज ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों ने यह प्रण लिया की यह मुहिम केवल
पेड़ लगाने तक नहीं रुकेगी सभी पेड़ पौधों की बहुत अच्छे
से देख भाल भी की जायेगी इन सभी पेड़ पौधों को समय-समय पर पानी और खाद डालकर उनकी सेवा की जाएगी ताकी शहर वासियों को
साफ़ और शुद्ध हवा मिल सके और पर्यावरण की देखभाल हो इस अवसर
पर राजेश अग्रवाल जगमोहन मागो दिनेश जैन ग़ुरबक्श मदान राजीव ग़ुम्बर जे पी सिंह सतीश गुप्ता अजय वर्मा कुलदीप छाबरा सौरव अग्रवाल मनोज दत्ता व अन्य कॉलोनी निवासी उपस्थित थे