Breaking NEWSBreaking News PUNJABGeneralJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPunjabSocial mediaTechnologyTop NewsTrendingVillage NEWS

Jalandhar नाजायज कॉलोनी और अवैध निर्माणों को लेकर एक बार फिर नगर निगम जालंधर हरकत मे कॉलोनी का काम रुकवाया

Spread the News

जालंधर : 25/जुलाई जालंधर में नगर निगम की अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने 2 जगहों पर अवैध निर्माण को रुकवा दिय गया है। नगर निगम ने लद्देवाली इलाके में कोट रामदास में अवैध रूप से काटी गई 5 एकड़ की कालोनी व 8 विला का काम रुकवा दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि ग्रीन काउंटी का ग्रुप हाउसिंग का नक्शा 2013 में पास हुआ था, जोकि एक्सपायर हो गया है। नक्शे को दोबारा पास करवाकर ही काम शुरू किया जा सकता है। तब तक काम रुकवा दिया गया है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और हैड ड्राफ्ट्समैन संजीव कुमार की टीम ने उक्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार लद्देवाली पॉश गेटेड कालोनी ग्रीन काउंटी में अवैध निर्माण और 8 विला का अवैध काम रुकावाया है। 8 विला में फिनिशिंग का काम चल रहा था।