Breaking News PUNJABJalandharLatest update NewsNewsPunjabSocial media

पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था ‘प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट’ का पंजाब और जालंधर यूनिट का विस्तार

Spread the News

जालंधर (डीडी न्यूजपेपर) 28/ अक्टूबर: पत्रकारिता जगत में वर्षों से सक्रिय और विश्वसनीय संस्था ‘प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट’ ने एक बार फिर अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए पंजाब और जालंधर यूनिट का गठन मज़बूती से किया है। इस मौके पर पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ढोगरा और जालंधर अध्यक्ष राजेश थापा ने समारोहपूर्वक नए पत्रकारों को हार पहनाकर एसोसिएशन में शामिल किया। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने संस्था के मिशन और उद्देश्यों को विस्तार से बताया और एकजुटता का संदेश दिया।नए पदाधिकारी बने पत्रकारइस कार्यक्रम में संस्था में शामिल हुए पत्रकारों में प्रमुख नाम हैं —पंकज सोनी (सचिव, पंजाब), हनी सिंह (मीत प्रधान, पंजाब), बृजेश कुमार शर्मा (ऑफिस सचिव, पंजाब), साहिल मल्होत्रा (मीत प्रधान, जालंधर), गौरव गौरवर (मीत प्रधान, जालंधर), ज्योति (मीत प्रधान, जालंधर), अजय (संयुक्त सचिव, जालंधर), राहुल (संयुक्त सचिव, जालंधर), और रमेश कुमार (संयुक्त सचिव, जालंधर)।इन सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि वे संस्था के माध्यम से पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।संस्था का उद्देश्य और संकल्पसंस्था के अध्यक्ष जगजीत सिंह ढोगरा ने कहा कि “प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट” का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर एकजुट करना और उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासनिक स्तर पर करवाना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके सम्मान की रक्षा समाज की ज़िम्मेदारी है।जालंधर अध्यक्ष राजेश थापा ने कहा कि संस्था जमीनी स्तर पर सक्रिय रहेगी और छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों तक भी अपनी पहुँच बनाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रेस एसोसिएशन की ओर से कई प्रशिक्षण शिविर, संवाद कार्यक्रम और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।पत्रकारों का उत्साहशामिल हुए पत्रकारों ने भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक ऐसी संस्था से जुड़े हैं, जो न केवल पत्रकारों की भलाई के लिए काम कर रही है बल्कि समाज में सच्चाई और निष्पक्ष पत्रकारिता की अलख भी जगा रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से हर स्तर पर पत्रकारों की आवाज़ को मज़बूती से उठाएंगे।समारोह के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट को और अधिक सशक्त बनाएंगे और पत्रकार समाज की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।