Amritsar CityBathinda NewsBathinda News updateBreaking NEWSBreaking News PUNJABJalandharLatest newsLatest Update NewsludhianaMukeriya NEWS informationMuktsar sahib updatePunjabTop NewsTOP STORIESTrending

DIG भुल्लर के बाद एक और पुलिस आफिसर पंजाब पुलिस में फिर मचा हड़कंप ❓ गिरफ्तार

Spread the News

जालंधर (डीडी न्यूजपेपर) करनबीर सिंह  : पंजाब पुलिस के एक और वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी की सूचना है। बताया जा रहा है कि डीआईजी भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस के एक और उच्च पदस्थ अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। इस बार गिरफ्तार किए गए अधिकारी पंजाब पुलिस में एआईजी (AIG) रैंक पर तैनात रशपाल सिंह हैं, जिन्हें जालंधर पुलिस ने एक ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया।जानकारी के मुताबिक, रशपाल सिंह पर एक झूठे पर्चे (फर्जी केस दर्ज करवाने) का आरोप है, जिसकी जांच के दौरान उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार को की गई जब रशपाल सिंह अमृतसर से जालंधर की ओर आ रहे थे। इस दौरान ब्यास के पास एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम पहले से ही तैयार बैठी थी और जैसे ही उनकी गाड़ी उस क्षेत्र में पहुंची, टीम ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए जालंधर लाया गया, जहां उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच चल रही है।गौरतलब है कि रशपाल सिंह पंजाब पुलिस में एक बड़े स्तर के अधिकारी हैं और राज्य के कई जिलों में बतौर एसएसपी (Senior Superintendent of Police) सेवाएं दे चुके हैं। उनकी प्रशासनिक पकड़ और प्रभाव के चलते इस गिरफ्तारी ने पुलिस विभाग के भीतर भी खलबली मचा दी है।