Amritsar CityBreaking NEWSBreaking News PUNJABCrimeJalandharLatest newsLatest Update NewsLatest update NewsNewsPunjabSocial mediaTechnologyTrendingVillage NEWS

पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अभिषेक बख्शी की चिंता, बोले सरकार गंभीर नहीं, बढ़ रही है हत्या लूट व नशे से मौत के मामले।

Spread the News

18/January. पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अभिषेक बख्शी की चिंता, बोले सरकार गंभीर नहीं, बढ़ रही है हत्या लूट व नशे से मौत के मामले।श्री गोविंद गौ धाम गौशाला लांबडा के प्रधान अभिषेक बख्शी ने पंजाब की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कतई गंभीर नहीं है। जिसके चलते पंजाब में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।अभिषेक बख्शी ने कहा कि आज पंजाब में आए दिन हत्याएं लूट कांड गोली कांड जैसी घटनाएं सामने आ रही है जिससे आम नागरिकों में भाई का माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब में नशे से करने वाले नौजवानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो बेहद दुखद और चिंताजनक स्थिति है। अभिषेक बख्शी ने कहा कि पंजाब का युवा भविष्य की ताकत है लेकिन नशे ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।बख्शी ने कहा के सरकार को चाहिए कि वह अपराध और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए ताकि राज्य में शांति व्यवस्था बहाल हो सके और युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकाला जा सके। बख्शी ने यह भी कहा कि केवल बयान बाजी से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि ठोस राजनीति कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी की जरूरत है।उन्होंने आगे कहा कि यदि जल्द ही हत्याओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की के अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी तेज किए जाएं।अभिषेक बख्शी ने कहा के पंजाब को फिर से सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे लेकिन इसकी शुरुआत सरकार को गंभीरता दिखाकर करनी होगी।