जालंधर की रेड क्रास मार्केट में 32 दुकानें सील, जेडीए की प्रापर्टी पर दुकानदारों ने कर रखा था कब्जा
सामान बाहर निकालने की अपील कर रहे दुकानदार
जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी की चीफ एडमिनिस्ट्रेटर दीपशिखा शर्मा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इन दुकानों की नीलामी जल्द ही की जा रही है। इस कारण जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने इनका कब्जा लिया है। ग्राउंड फ्लोर के दुकानदारों ने पहली मंजिल की दुकानों में अपना सामान रखा हुआ था। दुकानों की सीलिंग के बाद सामान अब अंदर ही है और दुकानदार इसे बाहर निकालने की अपील कर रहे हैं।