पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टर में सरकार और पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा : राजा
जालंधर (करणवीर सिंह ) पंजाब में 14 बढ़ती घटनाओं के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी का चेयरमैन राजा ने आरोप लगाया कि आज हालात इतने बदतर हो चुकें है कि राज्य के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लग पड़े हैं । राजा ने कहा कि अपराधियों और गैंगस्टर में सरकार और पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा । राजा न कहा कि केवल आर्म्स लाईसैंस की समीक्षा करना से ही अपराध पर नकेल नहीं कसी जा सकती है, उसके लिए सरकार और पुलिस की इच्छाशक्ति का होना भी बेहद जरूरी है । राजा न कहा कि पंजाब को छोड़कर मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात के चुनाव में ऐसे व्यस्त हैं जैसे वह अब पंजाब को छोड़ गुजरात के मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हो। राजा न केंद्र सरकार से मांग की कि पंजाब में या तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या फिर उपचुनाव कराए जाए, ताकि जो भी सरकार बने वह अपने वायदों को पूरा कर सके और पंजाब की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सके।