Breaking NEWSCrimeDelhiIndiaLatest newsPunjabSchool newsTOP STORIESTrending

दिल्ली में स्कूली छात्रा पर तेजाब कांड के कारण केजरीवाल सरकार की महिला सुरक्षा के दावे की पोल खोल दी मीनू सेठी

Spread the News

चंडीगढ़: 15 दिसंबर (दोआबा दस्तक न्यूज ), दिल्ली में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर किए गए तेजाब कांड मामले में पंजाब प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी ने कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए इस कांड के आरोपियों को फांसी देने मांग की है। प्रदेशाध्यक्षा सेठी ने कहा कि स्कूल की नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को फांसी देने की जरूरत है ताकि ऐसे कुकृत्य करने वाले दरिंदो में अथाह डर पैदा हो।

मीनू सेठी ने इस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की दावे करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार की फिर से पोल खुल गई है। पंजाब में जिस तरह मान सरकार के सरंक्षण में गैंगस्टर और अपराधी खुलेआम घूम रहे है, उसी तरह दिल्ली में भी ऐसे दुःसाहस करने वाले केजरीवाल सरकार में अपने आप को सुरक्षित समझते है। तभी तो इतना बड़े कुकृत्य काम को अंजाम देने के लिए अपराधियों के हौंसले बुलंद है।
सेठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सख्त शब्दों में अपराधियों व गैंगस्टरों को चेतावनी दी है कि अगर कोई ऐसे असमाजिक कृत्यों को करेगा तो चौक चौराहे पर उसे गोली मार दी जाएगी। यह कठोर इच्छाशक्ति भाजपा की महिलाओं के प्रति नीति और नियत को दर्शाती है। भाजपा महिलाओं की सुरक्षा और मान-सम्मान के लिए जीरो टॉलरेंस के लिए वचनबद्ध है।
सेठी ने पंजाब तथा देश की आम जनता से भी आह्वान किया कि ऐसे घिनोने काम करने की मानसिकता वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।