दिल्ली आबकारी घोटाले में पंजाब सरकार के आरोपितों के विरुद्ध हो कार्यवाही: जीवन गुप्ता
लुधियाना: 8, फरवरी (डीडी न्यूजपेपर), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत किए गए घोटाले में केजरीवाल सरकार के चेहेतों को लाभ पहुँचाने के मामले में पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब की दो शराब डिस्टिलरीयों को बंद 25 दिन तक बंद किए जाने मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार पर बरसते हुए कहा कि ईडी द्वारा केजरीवाल और भगवंत मान सरकार के घोटालों को दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर सच्चाई सबके सामने पेश की गई है। केजरीवाल सरकार और पंजाब सरकार द्वारा इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से अपना मुँह छुपा रही है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत होलसेलरों को मिलने वाली 12 प्रतिशत कमीशन में से 6 प्रतिशत कमीशन आप नेता विजय नायर को ना पहुँचाने के कारण महादेव लिकर्स का एल-1 लाइसेंस रद्द करवा दिया और इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने सहयोग करते हुए पंजाब की दो डिस्टिलरीयों को 25 दिन तक बंद करवा दिया और उन्हें तभी चालू किया गया, जब महादेव लिकर्स ने दिल्ली में चार कंपनियों के होलसेल बिजनेस से किनारा कर लिया और उसे अपना एल-1 लाइसेंस सरेंडर करने के लिए जबरन मजबूर किया गया।
जीवन गुप्ता ने कहा कि मार्च 2022 में पंजाब में आप सरकार का गठन और 28 अप्रैल को महादेव लिकर्स के मालिकों से जुड़ी दो डिस्टिलरीयों को पंजाब सरकार ने बंद करवा दिया। जब इस मामले में डिस्टिलरी वालों द्वारा आपत्ति उठाई गई तो पंजाब सरकार ने उन्हें पहले दिल्ली में मामला निपटाने की सलाह दी और दिल्ली में महादेव लिकर्स को चार कंपनियों के दिल्ली में बिजनेस छोड़ने की शर्त रखी। और केजरीवाल सरकार और भगवंत मान सरकार के दबाव के चलते महादेव लिकर्स ने उपरोक्त बिजनेस का अधिकार छोड़ने का फैसला कर दिल्ली के आबकारी विभाग को कर दिया। हालाँकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले में शराब कारोबारी और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है।
जीवन गुप्ता ने मांग की कि इस मामले में और गहराई से जाँच कर पंजाब सरकार के आरोपितों को भी तुरंत बर्खास्त कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।