राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर छिड़ा संग्राम, ‘थोड़ी शर्म है तो संसद में आकर माफी मांगें’
दोआबा दस्तक न्यूजः बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान दोनों सदनों में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक आज सुबह पूरी हुई । लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि विपक्ष एकजुट रुख अपनाए। उन्होंने कहा कि हम लोगों के मुद्दों मूल्य वृद्धि, एलपीजी लागत, अडानी, एजेंसियों के दुरुपयोग, किसानों के मुद्दों, राज्यपालों के हस्तक्षेप को उठाना जारी रखेंगे। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन भारी हंगामे के बीच इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्ता पक्ष ने मांग की है कि राहुल गांधी ने जो ब्रिटेन में बायन दिया है उसके लिए वह सदन में खुद आकर माफी मांगें।
लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष की घेरने की कमान सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली। प्रह्ललाद जोशी ने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमॉक्रेसी है। ऐसे देश से आते हुए इस सदन के एक सदस्य विदेश की धरती पर जाकर चेयर के ऊपर आरोप लगाते हैं। उन्होंने स्पीकर बिरला से कहा कि आपने उनको बोलने का पूरा मौका दिया, उन्होंने पूरा बोला भी। जोशी ने आपातकाल का जिक्र और मनमोहन सरकार का अध्यादेश फाड़ने की बात कर जिक्र कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के आतंरिक मामलों पर विदेशी शक्तियों को हस्तक्षेप करने का मांग की है। उन्होंने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। थोड़ा कुछ भी शर्म हो तो राहुल गांधी को सदन में आकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
—-
‘राहुल गांधी इसी सदन के सांसद हैं। राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वहां कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। विदेशी ताकतों को आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए। भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा पर उन्होंने गहरी चोट पहुंचाई है। हमारी मांग है कि पूरा सदन उनके बयान का खंडन करे। हमारी मांग है कि संसद को फोरम में आकर राहुल गांधी क्षमा याचना करें।’
– लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह