Tata की इस कंपनी के साथ Jaguar Land Rover ने मिलाया हाथ, टेक्नोलॉजी का मिलेगा फायदा
Tata Technologies & Jaguar Land Rover: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने मंगलवार को टाटा टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है. बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर अब टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का इस्तेमाल करने वाली है. इस करार से जैगुआर लैंड रोवर की मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन, फाइनेंस और पर्चेजिंग मॉड्यूल्स को ट्रांसफॉर्म करेगी. इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजी एंड टू एंड इंटीग्रेटेड एंटरप्राइजेज रिसॉर्सेज प्लानिंग (ERP) का इस्तेमाल करेगी.
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का मिलेगा फायदा
पहले चरण में जैगुआर लैंडर रोवर के यूके प्रोडक्शन फैसिलिटीज को शामिल किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे दुनिया की दूसरी फैसिलिटी को भी शामिल किया जाएगा. JLR के इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Barbara Bergmeier ने एक बयान में कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप से हमारे मुख्य ERP इंफ्रास्ट्रक्चर के ट्रांसफॉर्मेशन को डिलिवर करने में मदद मिलेगी.